Quess Corp को FY24 के लिए मिला ₹124.80 करोड़ का इनकम टैक्स रिफंड, एक साल में शेयर 34 प्रतिशत मजबूत

Quess Corp का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 32 करोड़ रुपये रहा। यह सालाना आधार पर 6 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 56.59 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई पर शेयर ने 23 सितंबर 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 875 रुपये क्रिएट किया था

अपडेटेड Jan 04, 2025 पर 9:11 AM
Story continues below Advertisement
क्वेस कॉर्प के शेयर की कीमत बीएसई पर शुक्रवार, 3 जनवरी को 689.50 रुपये पर बंद हुई।

बिजनेस सर्विस प्रोवाइडर क्वेस कॉर्प लिमिटेड (Quess Corp) को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज सहित 124.80 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स ​रिफंड मिला है। क्वेस कॉर्प ने इस बारे में शेयर बाजारों को 3 जनवरी को सूचना दी। कंपनी सेल्स एंड मार्केटिंग, कस्टमर केयर, आफ्टर सेल्स सर्विस, बैक ऑफिस ऑपरेशंस, टेलिकॉम ऑपरेशंस, मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस, फैसिलिटीज और सिक्योरिटी मैनेजमेंट, HR एंड F&A ऑपरेशंस, आईटी और मोबिलिटी सर्विसेज आदि जैसी प्रक्रियाओं में टेक्नोलॉजी इनेबल्ड स्टाफिंग और मैनेज्ड आउटसोर्सिंग सर्विसेज उपलब्ध कराती है।

क्वेस कॉर्प के शेयर की कीमत बीएसई पर शुक्रवार, 3 जनवरी को 689.50 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप 10200 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर 34 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 56.59 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

बीएसई पर Quess Corp शेयर ने 23 सितंबर 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 875 रुपये क्रिएट किया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 460 रुपये है, जो 13 फरवरी 2024 को देखा गया था। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 827.40 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 551.60 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।


सितंबर तिमाही में मुनाफा 6 प्रतिशत बढ़ा

क्वेस कॉर्प का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 32 करोड़ रुपये रहा। यह सालाना आधार पर 6 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त वर्ष 2023 की इसी तिमाही में कंपनी ने 71 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। सितंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 9.1 प्रतिशत बढ़कर 5,179.3 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 4,748.3 करोड़ रुपये था।

6 जनवरी से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 7 नए IPO, 6 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

EBITDA 16.2 प्रतिशत बढ़कर 195.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 168.3 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में EBITDA मार्जिन 3.8% रहा, जो एक साल पहले 3.5% था। Quess Corp का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में नेट कैश बढ़कर 334 करोड़ रुपये हो गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।