RVNL Share Price: आज घरेलू मार्केट में सुस्ती छाई हुई है। वहीं दूसरी तरफ रेलवे के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने वाली दिग्गज सरकारी कंपनी रेल विकास निगम के शेयरों में जमकर उछाल दिख रही है। इसके शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 7 फीसदी उछलकर 73.28 रुपये (Rail Vikas Nigam Share Price) पर पहुंच गए। 721 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर्स मिलने के चलते इसके शेयरों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इस वजह से भाव में उछाल दिख रही है। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई है लेकिन फिलहाल यह 6.14 फीसदी की मजबूती के साथ 72.81 रुपये पर ट्रेड हो रहा है।
Rail Vikas Nigam कई ऑर्डर पर कर रही काम
रेल विकास निगम को नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से छह लेन के एलीवेटेड कोन एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। यह प्रोजेक्ट पश्चिम बंगाल का है और इस पर ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) मोड में काम होगा। यह ऑर्डर करीब 720.67 करोड़ रुपये का है और इसे 910 दिनों के भीतर पूरा करना है।
इसके अलावा कंपनी के जॉइंट वेंचर को मिनिस्ट्री ऑफ रेलवेज से वंदे भारत की ट्रेनों को बनाने और मेंटनेंस के लिए ऑर्डर मिला है। इसे 120 ट्रेनसेट्स के लिए ऑर्डर मिला है और हर ट्रेनसेट की लागत करीड़ 120 करोड़ रुपये है। इस काम को 82 महीने के भीतर पूरा करना है। इस जॉइंट वेंचर में रेल विकास की 25 फीसदी हिस्सेदारी है।
वहीं रेल विकास निगम और ट्रैक्स एंड टॉवर्स इंफ्राटेक के कंसोर्टियम को एनएचएआई से वाराणसी-रांची-कोलकाता तक 6 लेन की ग्रीनफील्ड हाईवे बनाने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत झारखंड राज्य में छतरा के नजदीक NH-22 पर सोनपुरबीघा गांव के पास से यह हाईवे शुरू होगा। यह हाईब्रिड एन्यूटी मोड में बनेगा। इस प्रोजेक्ट की लागत 1271.95 करोड़ रुपये है और इस कंसोर्टियम में रेल विकास की 49 फीसदी हिस्सेदारी है।
RVNL ने जमकर कराई है कमाई
रेल विकास निगम के शेयरों ने निवेशकों की जमकर कमाई कराई है। पिछले साल 21 जून 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 29 रुपये पर था। अगले पांच महीने में ही यह 190 फीसदी से अधिक उछलकर एक साल के हाई 84.15 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद भाव में सुस्ती आई और फिलहाल इस हाई लेवल से यह करीब 14 फीसदी नीचे है।