Railtel Share Price: रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बुधवार (11 जून 2025) को बताया कि उसे ₹119.49 करोड़ (टैक्स सहित) का वर्क ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) से मैनेज्ड बैंडविड्थ सर्विस मुहैया कराने के लिए मिला है। यह ऑर्डर ऑपरेशनल खर्च (OPEX) मॉडल के तहत है।
