Get App

Railtel Share Price: सरकारी रेलवे कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 महीने में 41% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

Railtel Share Price: रेलवे पीएसयू रेलटेल को SECL से बड़ा ऑर्डर मिला है। इससे पहले उसे महाराष्ट्र से ₹275 करोड़ का ITMS प्रोजेक्ट भी मिला था। शेयर ने एक महीने में 41.5% रिटर्न दिया है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 8:05 PM
Railtel Share Price: सरकारी रेलवे कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 महीने में 41% रिटर्न दे चुका है स्टॉक
यह ऑर्डर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) से मैनेज्ड बैंडविड्थ सर्विस मुहैया कराने के लिए मिला है।

Railtel Share Price: रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बुधवार (11 जून 2025) को बताया कि उसे ₹119.49 करोड़ (टैक्स सहित) का वर्क ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) से मैनेज्ड बैंडविड्थ सर्विस मुहैया कराने के लिए मिला है। यह ऑर्डर ऑपरेशनल खर्च (OPEX) मॉडल के तहत है।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में बताया, "रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से ₹11,94,89,669 (टैक्स सहित) का वर्क ऑर्डर मिला है।"

इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत रेलटेल को MPLS VPN नेटवर्क के जरिए मैनेज्ड बैंडविड्थ सर्विस तैनात करनी है, ताकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फैले SECL की अलग-अलग खदानों से CCTV फुटेज की लाइव स्ट्रीमिंग और स्टोरेज की जा सके।

पिछले हफ्ते मिला था ₹275 करोड़ का प्रोजेक्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें