Railway PSU Stocks: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को चार बड़े रेलवे मल्टीट्रैकिंग प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी थी। इनकी कुल लागत ₹18,658 करोड़ है। इसके बाद सोमवार (7 अप्रैल 2025) को IRFC, RVNL और RailTel जैसे रेलवे PSU शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी। इनमें बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।