Get App

Railway PSU Stocks: रेलवे को ₹18,658 करोड़ की सौगात; IRFC, RVNL, RailTel में दिखेगी हलचल?

केंद्र सरकार ने ₹18,658 करोड़ के चार रेलवे मल्टीट्रैकिंग प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। इससे 1,247 किलोमीटर नेटवर्क बढ़ेगा। इस डेवलपमेंट से रेलवे शेयरों में बड़ी हलचल की उम्मीद है।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 06, 2025 पर 5:18 PM
Railway PSU Stocks: रेलवे को ₹18,658 करोड़ की सौगात; IRFC, RVNL, RailTel में दिखेगी हलचल?
सोमवार (7 अप्रैल 2025) को IRFC, RVNL और RailTel जैसे रेलवे PSU शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।

Railway PSU Stocks: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को चार बड़े रेलवे मल्टीट्रैकिंग प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी थी। इनकी कुल लागत ₹18,658 करोड़ है। इसके बाद सोमवार (7 अप्रैल 2025) को IRFC, RVNL और RailTel जैसे रेलवे PSU शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी। इनमें बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।

किन रेलवे प्रोजेक्ट्स को मिली है मंजूरी?

ये प्रोजेक्ट महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में फैली होंगी। इसमें करीब 1,247 किमी के रेल नेटवर्क को अपग्रेड किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में ₹8,741 करोड़ की लागत से 615 किमी की नई रेललाइन बनेगी, जिससे रोड ट्रांसपोर्ट की तुलना में ₹2,520 करोड़ तक की लॉजिस्टिक लागत की बचत होगी।

खास बात यह है कि खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा लाइन सीधे बालोदा बाजार जैसे क्षेत्रों से जुड़ाव देगी। इससे नए सीमेंट प्लांट और इंडस्ट्रियल यूनिट्स का विकास मुमकिन होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें