बजाज ऑटो के शेयरों में 21 अक्टूबर को उछाल आया। इसकी वजह कंपनी के प्रदर्शन को लेकर मैनेजिंग डायरेक्टर का अनुमान है। सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में उन्होंने कंपनी के बारे में कई अहम बातें बताईं। उन्होंने कहा कि अक्टूबर और नवंबर में कंपनी अपनी पूरी उत्पादन क्षमता का इस्तेमाल करेगी। पिछले हफ्ते ब्रोकरेज फर्मों ने बजाज ऑटो के शेयरों के टारगेट प्राइस घटा दिए थे। कंपनी की दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद उन्होंने ऐसा किया था। इससे कंपनी के शेयरों में गिरावट आई थी। लेकिन, राजीव बजाज ने लंबी अवधि में बजाज ऑटो के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।