Get App

राजीव बजाज को Bajaj Auto के शेयरों के 20,000 रुपये तक जाने का भरोसा, कंपनी के एमडी ने बताई यह वजह

पिछले हफ्ते ब्रोकरेज फर्मों ने बजाज ऑटो के शेयरों के टारगेट प्राइस घटा दिए थे। कंपनी की दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद उन्होंने ऐसा किया था। इससे कंपनी के शेयरों में गिरावट आई थी। लेकिन, 21 अक्टूबर को बजाज ऑटो के शेयरों में अच्छी देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 21, 2024 पर 12:59 PM
राजीव बजाज को Bajaj Auto के शेयरों के 20,000 रुपये तक जाने का भरोसा, कंपनी के एमडी ने बताई यह वजह
राजीव बजाज ने कहा कि आने वाले हफ्तों में गाड़ियों की बिक्री बढ़ेगी। एक्सपोर्ट में उछाल से बजाज ऑटो की कुल सेल्स FY25 में करीब 47 लाख यूनिट्स रहने की उम्मीद है।

बजाज ऑटो के शेयरों में 21 अक्टूबर को उछाल आया। इसकी वजह कंपनी के प्रदर्शन को लेकर मैनेजिंग डायरेक्टर का अनुमान है। सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में उन्होंने कंपनी के बारे में कई अहम बातें बताईं। उन्होंने कहा कि अक्टूबर और नवंबर में कंपनी अपनी पूरी उत्पादन क्षमता का इस्तेमाल करेगी। पिछले हफ्ते ब्रोकरेज फर्मों ने बजाज ऑटो के शेयरों के टारगेट प्राइस घटा दिए थे। कंपनी की दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद उन्होंने ऐसा किया था। इससे कंपनी के शेयरों में गिरावट आई थी। लेकिन, राजीव बजाज ने लंबी अवधि में बजाज ऑटो के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

बजाज ऑटो के शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल

बजाज (Rajiv Bajaj) ने कहा कि उन्हें पक्के तौर पर यह पता नहीं कि बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयरों में क्यों गिरावट आई। हालांकि उन्होंने यह माना कि पिछले 12 महीनों में करीब 100 फीसदी चढ़ने के बाद स्टॉक में किसी न किसी समय करेक्शन आना तय था। उन्होंने कहा, "जहां तक मेरा संबंध है तो अब भी मेरा मानना है कि लॉन्ग टर्म का प्राइस टारगेट 20,000 रुपये है। ऐसा नहीं है कि मैं इस मामले का एक्सपर्ट हूं। लेकिन, यह तय है कि मैं कुछ स्टॉक्स खरीदने जा रहा हूं, क्योंकि शेयर में 20 फीसदी करेक्शन की वजह आगे की स्थितियों को लेकर अनुमान है। अभी इस स्टॉक में आगे अच्छी तेजी की उम्मीद नजर आ रही है।"

कुल सेल्स में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की हिस्सेदारी बढ़ने से मार्जिन पर दबाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें