Get App

यह था Rakesh Jhunjhunwala का सबसे खराब निवेश, फिर क्यों चाहते थे-सभी करें इसमें सबसे ज्यादा निवेश?

राकेश झुनझुनवाला के निधन के कई दिन बाद उनका अपने वर्स्ट इनवेस्टमेंट यानी सबसे खराब निवेश से जुड़ा कोट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 21, 2022 पर 4:35 PM
यह था Rakesh Jhunjhunwala का सबसे खराब निवेश, फिर क्यों चाहते थे-सभी करें इसमें सबसे ज्यादा निवेश?
किडनी की बीमारी के चलते 14 अगस्त को राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया

Rakesh Jhunjhunwala worst investment : 14 अगस्त को राकेश झुनझुनवाला के निधन के कई दिन बाद उनका अपने वर्स्ट इनवेस्टमेंट यानी सबसे खराब निवेश से जुड़ा कोट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 62 वर्षीय दिग्गज निवेशक का यह कोट इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू का हिस्सा है।

जब झुनझुनवाला से उनके बेस्ट इनवेस्टमेंट के बारे में पूछा गया जिसके लिए वह दूसरों को भी प्रोत्साहित करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि “मेरा सबसे खराब निवेश हेल्थ है। मैं हर किसी को इसमें सबसे ज्यादा निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा।” भारतीय शेयर बाजार में वह बिग बुल के नाम से भी चर्चित थे।

Rakesh Jhunjhunwala का 3 रुपये का शेयर हुआ 2,500 का, कैसे 20 साल में बना सबसे बड़ा दांव?

आनंद महिंद्रा ने बताया इसे सबसे वैल्यूएबन एडवाइज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें