Get App

Defence stocks: इन डिफेंस शेयरों में 12 दिनों से लगातार तेजी, निवेशकों को ₹1.2 लाख करोड़ का फायदा

Defence stocks: भारत की डिफेंस कंपनियों के शेयरों में पिछले 12 कारोबारी दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के चलते इन कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू (मार्केट कैपिटलाइजेशन) में 1.22 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस शानदार उछाल में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, कोचीन शिपयार्ड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, भारत डायनामिक्स, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML), डेटा पैटर्न्स और जेन टेक्नोलॉजीज जैसी डिफेंस कंपनियों ने मुख्य भूमिका निभाई है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 15, 2025 पर 9:58 AM
Defence stocks: इन डिफेंस शेयरों में 12 दिनों से लगातार तेजी, निवेशकों को ₹1.2 लाख करोड़ का फायदा
Defence stocks: FY25 में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 12 फीसदी बढ़कर 23,622 करोड़ तक पहुंच गया

Defence stocks: भारत की डिफेंस कंपनियों के शेयरों में पिछले 12 कारोबारी दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के चलते इन कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू (मार्केट कैपिटलाइजेशन) में 1.22 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस शानदार उछाल में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, कोचीन शिपयार्ड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, भारत डायनामिक्स, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML), डेटा पैटर्न्स और जेन टेक्नोलॉजीज जैसी डिफेंस कंपनियों ने मुख्य भूमिका निभाई है।

HAL और BEL ने जोड़ा सबसे ज़्यादा मार्केट कैप

इस तेजी में सबसे अधिक मार्केट कैप जोड़ने वाली कंपनियों में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे आगे रहीं। वहीं, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने प्रतिशत के लिहाज से सबसे ज्यादा उछाल दिखाई है।

शेयर का नाम 25 अप्रैल से अब तक की बढ़त मार्केट कैप में बढ़ोतरी(₹ करोड़)
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स 14% 38,227
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 16% 34,173
मझगांव डॉक 16% 16,824
भारत डायनेमिक्स 25% 12,921
कोचीन शिपयार्ड 20% 7,468
गार्डन रीच 35% 6,543
बीईएमएल 11% 1,415
डेटा पैटर्न 21% 2,529
जेन टेक्नोलॉजीज 15% 1,913

ऑपरेशन सिंदूर और PM मोदी के बयान ने बढ़ाया भरोसा

डिफेंस शेयरों में इस तेजी की शुरुआत उस समय हुई जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा और "ऑपरेशन सिंदूर" को अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन के दौरान पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बने 9 आंतकी ठिकानों को नेस्तानाबूत किया। साथ ही भारतीय डिफेंस सिस्टम्स ने कई घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें