रेमंड लिमिटेड (Raymond Limited) का रियल्टी बिजनेस इससे अलग हो रहा है। अब यह बिजनेस एक नई एंटिटी रेमंड रियल्टी लिमिटेड (RRL) के नाम से शेयर बाजार में लिस्ट होगा। रेमंड के बोर्ड ने 1 मई, 2025 रिजॉल्यूशन पास किया था और इसी तारीख से डीमर्जर स्कीम प्रभावी हो गई। अब रेमंड रियल्टी लिमिटेड के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट होंगे।