Raymond में अब तक की सबसे लंबी गिरावट, लगातार 12वें दिन टूटा शेयर, डूबे निवेशकों के ₹2661 करोड़

Raymond Share Price: रेमंड के शेयर सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। इसके शेयर आज लगातार 12वें दिन फिसले हैं जो इसकी अब तक की सबसे लंबी गिरावट है। इन 12 दिनों में यह 21 फीसदी से अधिक फिसला है और निवेशकों के 2661 करोड़ रुपये डूब चुके हैं। शेयरों में यह गिरावट रेमंड के चेयरमैन और एमडी (CMD) गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनकी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) के बीच के विवादों के चलते है

अपडेटेड Nov 30, 2023 पर 4:52 PM
Story continues below Advertisement
रेमंड के चेयरमैन और एमडी (CMD) गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनकी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) के बीच विवादों ने शेयरों पर सर्जिकल स्ट्राईक कर दिया।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Raymond Share Price: रेमंड के शेयर सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। इसके शेयर आज लगातार 12वें दिन फिसले हैं जो इसकी अब तक की सबसे लंबी गिरावट है। इन 12 दिनों में यह 21 फीसदी से अधिक फिसला है और निवेशकों के 2661 करोड़ रुपये डूब चुके हैं। इससे पहले वर्ष 2008 में 29 अप्रैल से 14 मई के बीच यह लगातार 11 दिन, 5 मार्च से 19 मार्च 2020 के बीच लगातार 10 दिन और 2008 में 25 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच लगातार 10 दिन कमजोर हुआ था। शेयरों में यह गिरावट रेमंड के चेयरमैन और एमडी (CMD) गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनकी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) के अलगाव के चलते है जिसने शेयरों पर सर्जिकल स्ट्राईक कर दिया।

    Raymond Update: गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी बोर्ड से होंगे बाहर? IiAS की स्वतंत्र निदेशकों से गुहार

    Raymond की लगातार गिरावट ने डुबाए ₹2661 करोड़

    रेमंड के शेयर 12 नवंबर को बीएसई पर 0.71 फीसदी की बढ़त के सात 1902.65 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। इसके बाद अगले ही दिन 13 नवंबर को गौतम और नवाज के बीच अलगाव का खुलासा हुआ और शेयर 2.90 फीसदी की गिरावट के साथ 1847.50 रुपये पर बंद हुए। 22 नवंबर को नवाज मोदी ने रेमंड ग्रुप का जब 75 फीसदी मांग लिया तो शेयर इंट्रा- डे 4 फीसदी से अधिक टूट गए थे जो सितंबर 2023 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। आज 30 नवंबर को यह बीएसई पर 2.58 फीसदी फिसलकर 1502.80 रुपये पर बंद हुआ। इसका फुल मार्केट कैप 12 कारोबारी दिनों में 12,666.65 करोड़ रुपये से 2661.95 करोड़ रुपये गिरकर 10,004,70 करोड़ रुपये पर आ चुका है।


    इस सहारा कंपनी को खरीद लेगी Dalmia Bharat Sugar, खुलासे पर 2% चढ़ गए शेयर

    चार्ट पर क्या है स्थिति

    ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट के मुताबिक टेक्निकल चार्ट पर यह 20-,50-100-,200-दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से नीचे आ चुका है। इसने 1,515.2 रुपये के पहले सपोर्ट लेवल को भी ब्रेक कर दिया है। अब अगला सपोर्ट लेवल 1,488.7 और फिर उसका अगला सपोर्ट लेवल 1,458.8 रुपये पर है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Nov 30, 2023 4:51 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।