Get App

RBI ने एजेंसी बैंक के तौर पर की Bandhan Bank की नियुक्ति

RBI ने प्राइवेट बैंक बंधन बैंक के सरकारी कारोबार के लिए अपनी एजेंसी बैंक के तौर पर नियुक्त किया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 01, 2021 पर 2:37 PM
RBI ने एजेंसी बैंक के तौर पर की Bandhan Bank की नियुक्ति

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने प्राइवेट बैंक बंधन बैंक के सरकारी कारोबार के लिए अपनी एजेंसी बैंक के तौर पर नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के बाद बंधन बैंक  आरबीआई के तरफ से सरकारी कामकाज कर सकेगा। इस नियुक्ति के साथ बंधन बैंक उन प्राइवेट बैंकों की सूची में शामिल हो गया है जिनको आरबीआई ने एजेंसी बैंक के तौर पर अपने पैनल में शामिल किया है।

आरबीआई के एजेंसी बैंक के तौर पर बंधन बैंक अब टैक्स कलेक्शन से संबंधित ट्रांजैक्शन, जीएसटी कलेक्शन, वैट कलेक्शन, स्टैम्प  ड्यूटी कलेक्शन और केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से पेंशन भुगतान से संबंधित कामकाज भी कर सकेगा।

बैंक ने इस मौके पर अपने एक बयान में कहा है कि वह शहरी और अर्धशहरी क्षेत्रों में अपनी शाखाओं के मजबूत नेटवर्क,  डिजिटल बैंकिंग क्षमताओं और नए-नए प्रोडक्ट्स के जरिए अपनी इस जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से पूरी करने में सक्षम होगा।

बैंक के chief executive चंद्रशेखर घोष ने कहा है कि अपनी लॉन्चिंग के बाद अब तक के 6 सालों में बंधन बैंक ने लाखों भारतीय को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता निभाई है। आरबीआई द्वारा बंधन बैंक को एजेंसी बैंक के तौर पर नियुक्त करने से बैंक को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने में सहायता मिलेगी। इसके लिए हम आरबीआई को धन्यवाद देते हैं।

शेखर घोष ने आगे कहा कि बंधन बैंक के करीब 2.4 करोड़ ग्राहक हैं। आरबीआई के इस फैसले से बैंक को सरकारी कामों के लिए बैंकिंग सेवाएं देना का मौका मिला है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

सब समाचार

+ और भी पढ़ें