रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने प्राइवेट बैंक बंधन बैंक के सरकारी कारोबार के लिए अपनी एजेंसी बैंक के तौर पर नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के बाद बंधन बैंक आरबीआई के तरफ से सरकारी कामकाज कर सकेगा। इस नियुक्ति के साथ बंधन बैंक उन प्राइवेट बैंकों की सूची में शामिल हो गया है जिनको आरबीआई ने एजेंसी बैंक के तौर पर अपने पैनल में शामिल किया है।