RBI MPC ने आज ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। MPC का रुख भी 'NEUTRAL' पर बरकरार है। महंगाई दर अनुमान से कम बनी हुई है। टैरिफ को लेकर अनिश्चितता भी कायम है। दरों में अब तक हुए 100 बेसिस प्वाइंट कटौती का इकोनॉमी में पूरा असर दिखना अभी बाकी है। वित्त वर्ष 2026 के लिए रियल GDP में 6.5 फीसदी ग्रोथ का अनुमान कायम है। वित्त वर्ष 2026 के लिए रिटेल महंगाई अनुमान 3.7 फीसदी से घटाकर 3.1 फीसदी कर दिया गया है। विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति मजबूत बनी हुई है। आरबीआई गवर्नर का कहा है कि बैंकिंग सिस्टम में पर्याप्त लिक्विडिटी सुनिश्चित की जाएगी। लिक्विडिटी मैनेजमेंट को लेकर RBI का लचीला नजरिया है।