RBI Repo Rate Cut: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने करीब 5 सालों के लंबे अंतराल के बाद आज 7 फरवरी को रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि कमेटी ने सर्व सम्मति से रेपो रेट में 0.25 फीसदी कटौती का फैसला लिया है। इसके साथ ही नया रेपो रेट अब 6.50 फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी हो गया है। मल्होत्रा ने कहा कि ग्लोबल लेवल पर आर्थिक परिस्थितियां अभी भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं, लेकिन ग्लोबल स्तर पर महंगाई दर में थोड़ा ठहराव देखने को मिला है।