RBZ Jewellers के शेयरों में आज 27 दिसंबर को फ्लैट लिस्टिंग के बाद जमकर खरीदारी देखी गई। इस स्टॉक में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और दिन का कारोबार खत्म होने के समय यह 104.99 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। बता दें कि सुबह के कारोबार में कंपनी के शेयर NSE और BSE पर 100 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो कि इसका इश्यू प्राइस है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 419.96 करोड़ रुपये रहा।