Get App

RBZ Jewellers : फ्लैट लिस्टिंग के बाद जमकर हुई खरीदारी, 5% अपर सर्किट पर शेयर बंद

RBZ Jewellers : एनालिस्ट्स ने अच्छे आईपीओ सब्सक्रिप्शन नंबर्स के बावजूद स्टॉक के लिए सपाट लिस्टिंग की उम्मीद जताई थी। वहीं, ग्रे मार्केट के भी संकेत इसी तरह के थे और इसमें कोई ट्रेडिंग प्रीमियम नहीं था। ग्रे मार्केट एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां लिस्टिंग तक आईपीओ शेयर खरीदे और बेचे जा सकते हैं

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 27, 2023 पर 8:45 PM
RBZ Jewellers : फ्लैट लिस्टिंग के बाद जमकर हुई खरीदारी, 5% अपर सर्किट पर शेयर बंद
RBZ Jewellers के शेयरों में आज 27 दिसंबर को फ्लैट लिस्टिंग के बाद जमकर खरीदारी देखी गई।

RBZ Jewellers के शेयरों में आज 27 दिसंबर को फ्लैट लिस्टिंग के बाद जमकर खरीदारी देखी गई। इस स्टॉक में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और दिन का कारोबार खत्म होने के समय यह 104.99 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। बता दें कि सुबह के कारोबार में कंपनी के शेयर NSE और BSE पर 100 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो कि इसका इश्यू प्राइस है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 419.96 करोड़ रुपये रहा।

एनालिस्ट्स ने फ्लैट लिस्टिंग की जताई थी उम्मीद

RBZ ने एनएसई पर 25.6 लाख इक्विटी शेयरों और बीएसई पर 1.26 लाख शेयरों के साथ कारोबार किया। एनालिस्ट्स ने अच्छे आईपीओ सब्सक्रिप्शन नंबर्स के बावजूद स्टॉक के लिए सपाट लिस्टिंग की उम्मीद जताई थी। वहीं, ग्रे मार्केट के भी संकेत इसी तरह के थे और इसमें कोई ट्रेडिंग प्रीमियम भी नहीं था। ग्रे मार्केट एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां लिस्टिंग तक आईपीओ शेयर खरीदे और बेचे जा सकते हैं।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें