Get App

रियल एस्टेट सेक्टर को GST के मोर्च पर लग सकता है झटका, FSI चार्जेज पर 18% GST मुमकिन

FSI चार्ज पर 18 फीसदी GST के प्रस्ताव से डेवलपर्स में चिंता है। इस पर CREDAI ने वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में FSI चार्ज पर 18 फीसदी GST के प्रस्ताव पर दोबार विचार की मांग की गई है। CREDAI ने GST लगने पर 10 फीसदी तक भाव बढ़ने की चिंता जताई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 8:21 PM
रियल एस्टेट सेक्टर को GST के मोर्च पर लग सकता है झटका, FSI चार्जेज पर 18% GST मुमकिन
TDR और FSI पर GST विवाद के केंद्र में है। रियल एस्टेट से जुड़े विवादों को लेकर GoM का गठन किया गया है। रियल एस्टेट पर बनी GoM ने अभी कोई अंतिम रिपोर्ट नहीं सौंपी है

रियल एस्टेट सेक्टर को GST के मोर्च पर झटका लग सकता है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक FSI यानि फ्लोर स्पेस इंडेक्स (Floor Space Index) चार्जेज पर 18 फीसदी GST लग सकता है। जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक में FSI और एडिशनल FSI पर फैसला संभव है। GST लगने से रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी महंगी हो सकती हैं।

बता दें कि TDR (Transfer of Development Rights) और FSI पर GST विवाद के केंद्र में है। रियल एस्टेट से जुड़े विवादों को लेकर GoM का गठन किया गया है। रियल एस्टेट पर बनी GoM ने अभी कोई अंतिम रिपोर्ट नहीं सौंपी है।

Goldman Sachs ने निफ्टी के लिए दिया 27000 का टारगेट, 20% से ज्यादा टूट चुके इन शेयरों में है खरीदारी की सलाह

डेवलपर्स की चिंता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें