रियल एस्टेट सेक्टर को GST के मोर्च पर झटका लग सकता है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक FSI यानि फ्लोर स्पेस इंडेक्स (Floor Space Index) चार्जेज पर 18 फीसदी GST लग सकता है। जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक में FSI और एडिशनल FSI पर फैसला संभव है। GST लगने से रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी महंगी हो सकती हैं।