Nifty 1 जून को तेजी के साथ खुला, लेकिन इसे 18,600 के लेवल पर स्ट्रॉन्ग रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद यह 18,500 के नीचे आ गया। इसने पिछले दिन (31 मई) के लो लेवल को तोड़ दिया और 0.25 फीसदी गिरकर 18,488 पर बंद हुआ। डेली टाइमफ्रेम पर इसने बेयरिश कैंडल बनाया और राइजिंग गैप को भरने के बाद 4 दिन के लो लेवल पर बंद हुआ। इससे पता चलता है कि हायर लेवल्स पर प्रॉफिट बुकिंग हुई है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI प्राइस के साथ-साथ चलता नजर आ रहा है। इसने ओवरबॉट रीजन में bearish hinge बनाया है। इससे पॉजिटिव मोमेंटम में स्लोडाउन का संकेत मिलता है।