Get App

REC, हैवेल्स इडिया और ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 17% तक कमाई

Nifty ने पिछले दिन (31 मई) के लो लेवल को तोड़ दिया और 0.25 फीसदी गिरकर 18,488 पर बंद हुआ। डेली टाइमफ्रेम पर इसने बेयरिश कैंडल बनाया और राइजिंग गैप को भरने के बाद 4 दिन के लो लेवल पर बंद हुआ। इससे पता चलता है कि हायर लेवल्स पर प्रॉफिट बुकिंग हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2023 पर 6:35 PM
REC, हैवेल्स इडिया और ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 17% तक कमाई
Nifty के लिए पहला रेसिस्टेंस 18,580 (डे हाई) पर है। इसके बाद उसे 18,662 (3 डे हाई) पर रेसिस्टेंस मिलेगा। गिरावट की स्थिति में पहला सपोर्ट 18,333 पर है। इसके टूटने के बाद 18,200 पर सपोर्ट मिलेगा।

Nifty 1 जून को तेजी के साथ खुला, लेकिन इसे 18,600 के लेवल पर स्ट्रॉन्ग रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद यह 18,500 के नीचे आ गया। इसने पिछले दिन (31 मई) के लो लेवल को तोड़ दिया और 0.25 फीसदी गिरकर 18,488 पर बंद हुआ। डेली टाइमफ्रेम पर इसने बेयरिश कैंडल बनाया और राइजिंग गैप को भरने के बाद 4 दिन के लो लेवल पर बंद हुआ। इससे पता चलता है कि हायर लेवल्स पर प्रॉफिट बुकिंग हुई है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI प्राइस के साथ-साथ चलता नजर आ रहा है। इसने ओवरबॉट रीजन में bearish hinge बनाया है। इससे पॉजिटिव मोमेंटम में स्लोडाउन का संकेत मिलता है।

Nifty के लिए पहला रेसिस्टेंस 18,580 (डे हाई) पर है। इसके बाद उसे 18,662 (3 डे हाई) पर रेसिस्टेंस मिलेगा। गिरावट की स्थिति में पहला सपोर्ट 18,333 पर है। इसके टूटने के बाद 18,200 पर सपोर्ट मिलेगा। ट्रेडर्स को इस इंडेक्स के पहले 18,333 और फिर 18,200 तक जाने के लिए तैयार रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें US Debt Ceiling Bill सीनेट में भी पास, सरकार पर डिफॉल्ट का खतरा खत्म

GEPL Capital के विदनयन सावंत का मानना है कि निम्नलिखित शेयरों में कमाई का मौका दिख रहा है। अभी दांव लगाने पर 2-3 हफ्तों में अच्छी कमाई हो सकती है:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें