Get App

REC का शेयर एक साल में 300% चढ़ा, अब GIFT City में सब्सिडियरी कंपनी के लिए RBI की मिली मंजूरी

कंपनी ने कहा कि भारत में वित्तीय सेवाओं के लिए उभरते केंद्र गिफ्ट सिटी में परिचालन का विस्तार करने का निर्णय तब लिया गया है जब आरईसी अपने पोर्टफोलियो में विविधता ला रही है और वृद्धि के नए रास्ते खोल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 05, 2024 पर 8:30 PM
REC का शेयर एक साल में 300% चढ़ा, अब GIFT City में सब्सिडियरी कंपनी के लिए RBI की मिली मंजूरी
आरईसी को गिफ्ट सिटी में सब्सिडियरी कंपनी स्थापित करने के लिए रिजर्व बैंक से मिली मंजूरी।

सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड को गुजरात के गिफ्ट सिटी में एक सब्सिडियरी कंपनी स्थापित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने रविवार को बयान में कहा कि प्रस्तावित सब्सिडियरी कंपनी गिफ्ट सिटी के भीतर एक वित्त कंपनी के तौर पर कर्ज देने, निवेश समेत कई वित्तीय गतिविधियों में संलग्न होगी।

सब्सिडियरी कंपनी

बयान के अनुसार, विद्युत मंत्रालय के अधीन और अग्रणी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) आरईसी लिमिटेड को गांधीनगर में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में एक सब्सिडियरी कंपनी स्थापित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से 'अनापत्ति प्रमाणपत्र' (एनओसी) प्राप्त हुआ है।

परिचालन का विस्तार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें