Get App

REC के शेयर 2 दिन में 20% उछले, PFC अपने उच्चतम स्तर के करीब, जानें इस रिकॉर्ड तेजी की वजह

REC, PFC Share Price: पावर सेक्टर की दो सरकारी कंपनियों- REC Ltd और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के शेयरों में गुरुवार 2 मई को जोरदार तेजी देखी गई। आरईसी लिमिटेड के शेयर 9.5% तक उछलकर 555.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो इसका नया उच्चतम स्तर है। वहीं PFC के शेयर 7.5% की तेजी के साथ अपने ऑलटाइम के करीब पहुंच गए

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 02, 2024 पर 11:28 PM
REC के शेयर 2 दिन में 20% उछले, PFC अपने उच्चतम स्तर के करीब, जानें इस रिकॉर्ड तेजी की वजह
REC के शेयरों में अप्रैल महीने के दौरान 12 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई

REC, PFC Share Price: पावर सेक्टर की दो सरकारी कंपनियों- आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के शेयरों में गुरुवार 2 मई को जोरदार तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में, आरईसी लिमिटेड के शेयर 9.5 फीसदी तक उछलकर 555.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो इसका नया उच्चतम स्तर है। वहीं PFC के शेयर 7.5 फीसदी की तेजी के साथ अपने ऑलटाइम के करीब पहुंच गए। REC के शेयरों में पिछले 8 दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही है। इस दौरान इसके शेयरों का भाव करीब 30 प्रतिशत बढ़ा है। इसमें करीब 20 प्रतिशत तेजी बस पिछले 2 दिन में आया है। वहीं PFC के शेयर लगातार तीसरे दिन हरे निशान में है और इस दौरान इसका भाव 16% से भी अधिक बढ़ चुका है।

REC के शेयरों में हालिया तेजी उसके मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई है। कंपनी ने बीते मंगलवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसका नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़ा है। वहीं उसका शुद्ध मुनाफा करीब 33 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी ने बताया कि अन्य स्रोतों से अधिक आय और प्रोविजन को राइटऑफ करने से उसे मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।

कंपवी का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross NPA) मार्च तिमाही में 2.71 फीसदी रहा, जो इससे पहले दिसंबर तिमाही के अंत में 2.78 फीसदी था। वहीं कंपनी का Net NPAमार्च तिमाही में 0.86 फीसदी रहा, जो इससे पहले दिसंबर तिमाही के अंत में 0.82 फीसदी था।

बता दें कि PFC ने अभी तक वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे नहीं जारी किए है और इस महीने के अंत तक वह इसे जारी करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें