REC, PFC Share Price: पावर सेक्टर की दो सरकारी कंपनियों- आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के शेयरों में गुरुवार 2 मई को जोरदार तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में, आरईसी लिमिटेड के शेयर 9.5 फीसदी तक उछलकर 555.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो इसका नया उच्चतम स्तर है। वहीं PFC के शेयर 7.5 फीसदी की तेजी के साथ अपने ऑलटाइम के करीब पहुंच गए। REC के शेयरों में पिछले 8 दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही है। इस दौरान इसके शेयरों का भाव करीब 30 प्रतिशत बढ़ा है। इसमें करीब 20 प्रतिशत तेजी बस पिछले 2 दिन में आया है। वहीं PFC के शेयर लगातार तीसरे दिन हरे निशान में है और इस दौरान इसका भाव 16% से भी अधिक बढ़ चुका है।
