Why REC Shares sharply recovers: केंद्रीय बैंक RBI ने प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के लिए गाइडलाइंस ड्राफ्ट किया है। इसके चलते लगातार दो कारोबारी दिनों में आरईसी (रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन) के शेयर ढह गए थे। हालांकि अब जब कंपनी के मैनेजमेंट ने कॉन्फ्रेंस कॉल में आरबीआई के ड्राफ्ट गाइडलाइंस के असर को स्पष्ट किया। मैनेजमेंट ने कहा कि इसका कंपनी के कारोबार पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। इसके चलते ही आरईसी के शेयर फटाक से 7 फीसदी से अधिक उछलकर 543.20 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 5.39 फीसदी की तेजी के साथ 534.10 रुपये पर बंद हुआ है। पीएफसी और इरेडा के शेयरों में भी अच्छी तेजी रही। पीएफसी करीब 5 फीसदी और इरेडा 2 फीसदी उछल गया।