नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के सबसे निजी बैंक एचडीएफसी बैंक के निराशाजनक नतीजों के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जनवरी में भारतीय फाइनेंशिय कंपनियों में रिकॉर्ड मात्रा में बिक्री की है। बता दें कि इसी सेक्टर में उनकी सबसे बड़ी हिस्सेदारी भी है। फाइनेंशियल सेक्टर में लगभग 300 अरब रुपये की मासिक बिक्री ने जनवरी में भारतीय इक्विटी में एफपीआई की खरीदारी का सिलसिला रोक दिया है।