Get App

जनवरी में भारतीय फाइनेंशियल शेयरों में रिकॉर्ड बिक्री ने एफपीआई की खरीदारी पर लगाया ब्रेक

फाइनेंशियल सेक्टर में लगभग 300 अरब रुपये की मासिक बिक्री ने जनवरी में भारतीय इक्विटी में एफपीआई की खरीदारी का सिलसिला रोक दिया। एफपीआई की बिकवाली से जनवरी में भारतीय फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में 4.61 फीसदी और निफ्टी 50 इंडेक्स में 0.03 फीसदी की गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 06, 2024 पर 3:47 PM
जनवरी में भारतीय फाइनेंशियल शेयरों में रिकॉर्ड बिक्री ने एफपीआई की खरीदारी पर लगाया ब्रेक
जनवरी में आईटी शेयरों में एफपीआई की तरफ से 44.85 अरब रुपये की खरीदारी देखने को मिली जो प्रमुख सेक्टरों में सबसे ज्यादा है

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के सबसे निजी बैंक एचडीएफसी बैंक के निराशाजनक नतीजों के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जनवरी में भारतीय फाइनेंशिय कंपनियों में रिकॉर्ड मात्रा में बिक्री की है। बता दें कि इसी सेक्टर में उनकी सबसे बड़ी हिस्सेदारी भी है। फाइनेंशियल सेक्टर में लगभग 300 अरब रुपये की मासिक बिक्री ने जनवरी में भारतीय इक्विटी में एफपीआई की खरीदारी का सिलसिला रोक दिया है।

अगले कुछ महीनों में फिर होगी एफपीआई की वापसी

दिसंबर में रिकॉर्ड मासिक खरीदारी के बाद एफपीआई ने जनवरी में 257.44 अरब रुपये (3.10 अरब डॉलर) के शेयर बेचे। क्वांटम सिक्योरिटीज के निदेशक नीरज दीवान ने कहा “हम जनवरी में एफपीआई की बिकवाली को एक अस्थायी झटके के रूप में देखते हैं। अगले कुछ महीनों में वे संभवत: नेट बायर बन जाएंगे।''

जनवरी में भारतीय फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में 4.61% की गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें