RedTape Stock Price: शू और अपैरल मैन्युफैक्चरर रेडटेप लिमिटेड ने शेयरहोल्डर्स के लिए बोनस शेयर और इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है। 26 दिसंबर की बोर्ड मीटिंग में इस बारे में फैसला किया गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 जनवरी 2024 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।