Get App

Rekha Jhunjhunwala Shares: 15 साल बाद रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे इस कंपनी के शेयर, रेखा झुनझुनवाला भी हैं निवेशक

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: एपटेक लिमिटेड (Aptech Ltd) के शेयरो बुधवार 19 अप्रैल को 6.12% की जोरदार तेजी के साथ 455 रुपये पर पहुंच गए, जो अब पिछले 15 सालों का इसका नया उच्चतम स्तर है। एपटेक लिमिटेड के शेयरों का पिछला उच्च स्तर 448.5 रुपये था, जो इसने दिसंबर 2007 में छुआ था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 19, 2023 पर 5:05 PM
Rekha Jhunjhunwala Shares: 15 साल बाद रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे इस कंपनी के शेयर, रेखा झुनझुनवाला भी हैं निवेशक
Aptech shares: एपटेक लिमिटेड ने सिर्फ पिछले 10 महीनों में अपने निवेशकों के पैसे दोगुने कर दिए हैं

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: एपटेक लिमिटेड (Aptech Ltd) का शेयर बुधवार 19 अप्रैल को 6.12% की जोरदार तेजी के साथ 455 रुपये पर पहुंच गया, जो अब पिछले 15 सालों का इसका नया उच्चतम स्तर है। एपटेक लिमिटेड के शेयरों का पिछला उच्च स्तर 448.5 रुपये था, जो इसने दिसंबर 2007 में छुआ था। सिर्फ पिछले 2 दिनों में एपटेक के शेयरों में 11 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है, जबकि इस दौरान शेयर बाजार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब यह अगले कुछ दिनों मे अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है।

10 महीने में मल्टीबैगर रिटर्न

एपटेक लिमिटेड, उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक है, जिसने सिर्फ पिछले 10 महीनों में अपने निवेशकों के पैसे दोगुने कर दिए हैं। जून 2022 में इसके शेयर करीब 199 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो अब बढ़कर 455 रुपये पर पहुंच गया है। इस तरह पिछले 10 महीनों में इस शेयर ने करीब 127% का रिटर्न दिया है।

रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी

रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala), एपटेक लिमिटेड के प्रमोटरों में से एक हैं। वह शेयर बाजार के दिग्गज दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं। मौजूदा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, एपेटक लिमिटेड में उनकी करीब 23.35 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं रेयर इक्विटी प्राइवेट लिमिटेड के पास कंपनी की 20.39 फीसदी हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें