Rekha Jhunjhunwala Portfolio: एपटेक लिमिटेड (Aptech Ltd) का शेयर बुधवार 19 अप्रैल को 6.12% की जोरदार तेजी के साथ 455 रुपये पर पहुंच गया, जो अब पिछले 15 सालों का इसका नया उच्चतम स्तर है। एपटेक लिमिटेड के शेयरों का पिछला उच्च स्तर 448.5 रुपये था, जो इसने दिसंबर 2007 में छुआ था। सिर्फ पिछले 2 दिनों में एपटेक के शेयरों में 11 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है, जबकि इस दौरान शेयर बाजार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब यह अगले कुछ दिनों मे अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है।