Rekha Jhunjhunwala Portfolio: गेमिंग और ईस्पोर्ट्स कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयरों में शुक्रवार को दिन के कारोबार में जोरदार तेजी देखी गई। एक समय तो यह शेयर 8.85 पर्सेंट की उछाल के साथ 632.40 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। जबकि इसके मुकाबले बेंचमार्क निफ्टी में आज उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इसकी सब्सिडियरी कंपनी नॉडविन गेमिंग (Nodwin Gaming) की ओर से 232 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाने की खबर के बाद आई है। नॉडविन गेमिंग ने मौजूदा और नए निवेशकों से यह फंडिंग जुटाई है।