Get App

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 9% उछला रेखा झुनझुनवाला का यह शेयर, जानें कारण

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: गेमिंग और ईस्पोर्ट्स कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयरों में शुक्रवार को दिन के कारोबार में जोरदार तेजी देखी गई। एक समय तो यह शेयर 8.85 पर्सेंट की उछाल के साथ 632.40 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। जबकि इसके मुकाबले बेंचमार्क निफ्टी में आज उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 19, 2023 पर 5:30 PM
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 9% उछला रेखा झुनझुनवाला का यह शेयर, जानें कारण
Nazara की सब्सिडियरी कंपनी 'नॉडविन गेमिंग' ने 232 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: गेमिंग और ईस्पोर्ट्स कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयरों में शुक्रवार को दिन के कारोबार में जोरदार तेजी देखी गई। एक समय तो यह शेयर 8.85 पर्सेंट की उछाल के साथ 632.40 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। जबकि इसके मुकाबले बेंचमार्क निफ्टी में आज उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इसकी सब्सिडियरी कंपनी नॉडविन गेमिंग (Nodwin Gaming) की ओर से 232 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाने की खबर के बाद आई है। नॉडविन गेमिंग ने मौजूदा और नए निवेशकों से यह फंडिंग जुटाई है।

कंपनी ने बताया कि वह इस पैसे का इस्तेमाल अपने गेमिंग और ईस्पोर्ट्स ईकोसिस्टम को बढ़ाने में करेगी। इसमें नए इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) को बनाना, उभरते देशों में कंपनी की उपस्थिति को मजबूत करना और रणनीतिक अधिग्रहण के मौके तलाशना आदि शामिल है।

फंडिंग के इस दौर में नॉडविन गेमिंग के पुराने निवेशकों के अलावा नए निवेशकों ने भी भाग लिया है। पुराने निवेशकों में जहां नजारा, क्राफ्टन और जेटसिंथेसिस ने इस दौर में भाग लिया। वहीं नए निवेशकों में सोनी ग्रुप कॉरपोरेशन और इनोपार्क ने फंडिंग राउंड में हिस्सा लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें