Reliance Industries AGM 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार 29 अगस्त को 'रिलायंस इंटेलिजेंस’ नाम से एक नई कंपनी लॉन्च किया। यह पूरी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई होगी। इसका उद्देश्य भारत को AI के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने इस ऐलान के साथ ही रिलायंस को टेलीकॉम, रिटेल और एनर्जी कारोबार के साथ-साथ “डीप-टेक एंटरप्राइज” में तब्दील करने का विजन सामने रखा।