Reliance Industries का मार्केट कैप ₹20 लाख करोड़ के पार, इस आंकड़े को छूने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Reliance Industries Market Cap: 13 फरवरी को शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले बंद भाव से करीब 2 प्रतिशत तक उछला और 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 2957.80 रुपये को छू गया। RIL शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3193.20 रुपये है। RIL का मार्केट कैप नवंबर 2019 में 10 लाख करोड़ रुपये और सितंबर 2021 में 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था

अपडेटेड Feb 13, 2024 पर 4:53 PM
Story continues below Advertisement
RIL का मार्केट कैप सितंबर 2021 में 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।

Reliance Industries Market Cap: 13 फरवरी को मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये के मार्क को हिट कर गया। इसके साथ ही कंपनी इस दायरे को पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई। RIL के शेयर में साल 2024 में अब तक 12 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। 13 फरवरी को शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 2910.40 रुपये पर खुला। कुछ ही देर के अंदर यह पिछले बंद भाव से करीब 2 प्रतिशत तक उछला और 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 2957.80 रुपये को छू गया। इसके साथ ही RIL का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को छू गया।

कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.90 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2928.95 रुपये पर सेटल हुआ।शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3193.20 रुपये है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप अगस्त 2005 में 1 लाख करोड़ रुपये, अप्रैल 2007 में 2 लाख करोड़ रुपये, सितंबर 2007 में 3 लाख करोड़ रुपये और अक्टूबर 2007 में 4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा था। इसके बाद मार्केट कैप को 5 लाख करोड़ रुपये के मार्क तक पहुंचने में 12 साल लग गए। यह आंकड़ा जुलाई 2017 में हिट हुआ। RIL का मार्केट कैप नवंबर 2019 में 10 लाख करोड़ रुपये और सितंबर 2021 में 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।

Q3 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 11% बढ़ा


वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर 2023 तिमाही में RIL का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11% बढ़कर 19,641 करोड़ रुपये रहा। कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 3.2% बढ़कर 2.48 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.41 लाख करोड़ रुपये था। रिलायंस इडंस्ट्रीज का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) दिसंबर 2023 तिमाही में सालाना आधार पर 16.7% बढ़कर 44,678 करोड़ रुपये रहा।

RIL के शेयर के लिए कई एनालिस्ट बुलिश हैं। ब्रोकरेज बर्नस्टीन को कंपनी के लिए 2026 के अंत तक ईपीएस ग्रोथ में 20 प्रतिशत की मजबूत सीएजीआर की उम्मीद है, जिसकी अगुवाई रिटेल और टेलिकॉम सेक्टर्स करेंगे। वित्त वर्ष 2025 तक जियो की बाजार हिस्सेदारी 47 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है।

Hindalco Industries Share धड़ाम! शुरुआती कारोबार में 14% तक लुढ़का

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है। 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।