Get App

Reliance Industries का m-cap एक बार फिर ₹20 लाख करोड़ के पार, शेयर 2% चढ़कर बंद

Reliance Industries M-cap: इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 13 फरवरी 2024 को मार्केट कैप में इस आंकड़े को छुआ था। मार्केट कैप नवंबर 2019 में 10 लाख करोड़ रुपये और सितंबर 2021 में 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 12:08 AM
Reliance Industries का m-cap एक बार फिर ₹20 लाख करोड़ के पार, शेयर 2% चढ़कर बंद
RIL 20 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप पर पहुंचने वाली भारत की पहली कंपनी है।

Reliance Industries Market Cap: 26 जून को मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का मार्केट कैप एक बार फिर 20 लाख करोड़ रुपये के मार्क को पार कर गया। गुरुवार को बीएसई पर शेयर लगभग 2 प्रतिशत चढ़कर 1495.20 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कीमत 1498.70 रुपये के हाई तक गई। RIL 20 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप पर पहुंचने वाली भारत की पहली कंपनी है। मार्केट कैप का सटीक आंकड़ा BSE के मुताबिक वर्तमान में 20,23,375.31 करोड़ रुपये है।

इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 13 फरवरी 2024 को मार्केट कैप में इस आंकड़े को छुआ था। 13 फरवरी 2024 को शेयर ने बीएसई पर पिछले बंद भाव से करीब 2 प्रतिशत तक उछलकर 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 2957.80 रुपये को छुआ था। इसके साथ ही RIL का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये के मार्क पर पहुंच गया था।

सितंबर 2021 में पहुंची थी ₹15 लाख करोड़ के m-cap पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप अगस्त 2005 में 1 लाख करोड़ रुपये, अप्रैल 2007 में 2 लाख करोड़ रुपये, सितंबर 2007 में 3 लाख करोड़ रुपये और अक्टूबर 2007 में 4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा था। इसके बाद मार्केट कैप को 5 लाख करोड़ रुपये के मार्क तक पहुंचने में 12 साल लग गए। यह आंकड़ा जुलाई 2017 में हिट हुआ। RIL का मार्केट कैप नवंबर 2019 में 10 लाख करोड़ रुपये और सितंबर 2021 में 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें