Get App

RIL Shares: रिलायंस के शेयरों का 36% बढ़ सकता है भाव, जेफरीज ने इस कारण दी खरीदने की सलाह

Reliance Industries Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 36 फीसदी की तेजी आ सकती है। इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने बुधवार 8 जनवरी को जारी अपनी एक रिपोर्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर अपनी "खरीदें (Buy)" की सिफारिश को बनाए रखा और इसके लिए 1,690 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 3:13 PM
RIL Shares: रिलायंस के शेयरों का 36% बढ़ सकता है भाव, जेफरीज ने इस कारण दी खरीदने की सलाह
Reliance Industries Shares: रिलायंस इंडस्ट्रीज को कवर करने वाले 39 एनालिस्ट्स में से 33 ने इसे Buy की रेटिंग दी है

Reliance Industries Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 36 फीसदी की तेजी आ सकती है। इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने बुधवार 8 जनवरी को जारी अपनी एक रिपोर्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर अपनी "खरीदें (Buy)" की सिफारिश को बनाए रखा और इसके लिए 1,690 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। यह मंगलवार के बंद भाव से करीब 36 फीसदी तेजी की संभावना जताता है। जेफरीज की रिपोर्ट के बाद, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक उछल गए। दोपहर 2.30 बजे के करीब, रिलायंस के शेयर एनएसई पर 1.89 फीसदी की तेजी के साथ 1,264.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2024 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने निफ्टी 50 इंडेक्स से 15% कम प्रदर्शन किया। ऐसा कंपनी के रिटेल बिजनेस की मीडियम-टर्म ग्रोथ को लेकर चिंताओं और मौजूदा वित्त वर्ष में कमाई में धीमी बढ़ोतरी की वजह से हुआ। यह पिछले नौ सालों में पहली बार था जब रिलायंस के शेयरों ने किसी एक साल में नेगेटिव रिटर्न दिया।

2026 में ग्रोथ के संकेत

हालांकि जेफरीज को उम्मीद है कि 2026 के वित्तीय वर्ष में रिलायंस के रिटेल बिजनेस की ग्रोथ मध्य दोहरे अंकों (15-16%) में रह सकत है। इसके साथ ही, रिलायंस जियो की संभावित लिस्टिंग और ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) सेगमेंट का बेहतर होता मुनाफा भी कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। जेफरीज का अनुमान है कि 2026 में रिलायंस का EBITDA 14% की दर से बढ़ेगा और इस ग्रोथ में कंपनी के सभी बिजनेस सेगमेंट अपना योगदान देंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें