Get App

Reliance Industries के शेयर में 32% तक चढ़ने का दम! कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपग्रेड की रेटिंग

Reliance Industries Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज पर कवरेज करने वाले 38 एनालिस्ट्स में से 34 ने स्टॉक पर "बाय" रेटिंग दी है। एक ने "होल्ड" रेटिंग दी है, जबकि 3 ने "सेल" रेटिंग दी है। शेयर ने 8 जुलाई 2024 को अपना पीक 1,608.95 देखा था। तब से अब तक यह 25 प्रतिशत नीचे आ चुका है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 4:31 PM
Reliance Industries के शेयर में 32% तक चढ़ने का दम! कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपग्रेड की रेटिंग
Reliance Industries देश की मोस्ट वैल्यूएबल कंपनी है।

Reliance Industries Stock Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 6 मार्च को 3 प्रतिशत की तेजी आई और BSE पर कीमत 1214 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 1210.55 रुपये पर सेटल हुआ। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की रेटिंग को "एड" से बढ़ाकर "बाय" कर दिया है। टारगेट प्राइस 1,400 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह BSE पर शेयर के बंद भाव से 15 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए "बाय" रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,600 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह मौजूदा स्तरों से 32% की संभावित वृद्धि दर्शाता है।

हाल के समय में Reliance Industries के शेयर के कमजोर प्रदर्शन का मुख्य कारण सुस्त खुदरा क्षेत्र था, लेकिन कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को उम्मीद है कि स्टोर-रेशनलाइजेशन साइकिल जल्द ही खत्म हो जाएगा। हालांकि, ब्रोकरेज ने कहा कि रूस पर बढ़ते प्रतिबंध और अमेरिका की ओर से रिसीप्रोकल टैरिफ के असर ने रिफाइनिंग कारोबार के लिए आउटलुक को कमजोर कर दिया है। इसके चलते, कोटक ने वित्त वर्ष 2026-2027 के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के EBITDA अनुमान में 1% की कटौती करके इसे 3% कर दिया है। कटौती के बावजूद, ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी की आय वित्त वर्ष 2024-2027 में 11% चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगी।

अगली कुछ तिमाहियों में सुधरेगा खुदरा कारोबार

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने 8 जुलाई 2024 को अपना पीक 1,608.95 देखा था। तब से अब तक यह 25 प्रतिशत नीचे आ चुका है। इस गिरावट के कारण, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो अधिक अनुकूल लगता है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि अगली कुछ तिमाहियों में खुदरा कारोबार में सुधार होगा। टेलिकॉम बिजनेस पर न्यूज, आईपीओ टाइमलाइन और एक और टैरिफ बढ़ोतरी, स्टॉक के लिए कुछ प्रमुख ट्रिगर्स हो सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें