Reliance Industries Shares: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को आखिरी घंटे में तेजी देखने को मिली और शेयर करीब 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी 50 के इस हैवीवेट शेयर ने पिछले 5 दिनों से जारी गिरावट के सिलसिले को तोड़ दिया। इस हफ्ते रिलायंस के शेयरों में 2.8% की गिरावट आई है जो पिछले तीन हफ्तों में पहली साप्ताहिक गिरावट आई है। शेयर ने हाल ही में 52-सप्ताह के निचले स्तर 1,203 रुपये को छुआ था, जिसके बाद यह 1,300 रुपये के करीब के स्तर पर पहुंच गया और फिर से उन स्तरों से बिकवाली का दबाव देखा गया।
