भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) द्वारा सोमवार को नवीनतम आंकड़े जारी किये गये। ट्राई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जनवरी 2024 में लगभग 42 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े। इस बीच, वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को एक झटका लगा है। इसी अवधि में उसने 15 लाख ग्राहक गंवा दिए हैं। जबकि दूसरी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के ग्राहकों संख्या में जनवरी महीने में इजाफा देखने को मिला। इस दौरान कंपनी ने 7.5 लाख ग्राहकों को जोड़कर मामूली वृद्धि दर्ज की।