Get App

जबरदस्त खरीद से Reliance Power का शेयर बना रॉकेट, दिन में 16% तक उछलकर छुआ 10 साल का हाई

Reliance Power Share Price: रिलायंस पावर का मार्केट कैप 23300 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर पिछले 3 महीनों में 74 प्रतिशत और एक महीने में 45 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 28 मई को कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि उसकी सब्सिडियरी को SJVN Limited से एक लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 30, 2025 पर 7:20 PM
जबरदस्त खरीद से Reliance Power का शेयर बना रॉकेट, दिन में 16% तक उछलकर छुआ 10 साल का हाई
Reliance Power में 7 मई 2025 तक प्रमोटर्स के पास 24.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Reliance Power Stock Price: 30 मई को अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में जबरदस्त खरीद हुई। दिन में बीएसई पर शेयर की कीमत 16 प्रतिशत तक उछलकर 60.50 रुपये के हाई तक चली गई। यह शेयर का 10 साल का हाई है। कारोबार बंद होने पर शेयर 11 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 58.16 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर में भारी खरीद की अलग से कुछ खास वजह नहीं रही। हालांकि 28 मई को कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि उसकी सब्सिडियरी Reliance NU Energies Private Limited को नवरत्न सीपीएसई SJVN Limited से एक लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है।

यह 350 MW इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS)-कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट और 175 MW/700 MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के लिए है। एक बार चालू होने के बाद, यह प्लेटफॉर्म रिलायंस पावर के पोर्टफोलियो में 600 MW सोलर डीसी क्षमता और 700 MWh (मेगावाट घंटा) BESS क्षमता जोड़ेगा।

इससे पहले Reliance NU Energies, एसजेवीएन की ओर से आयोजित प्रतिस्पर्धी नीलामी में सफल बिडर के रूप में उभरी थी। कंपनी ने 25 साल की अवधि के लिए 3.33 रुपये/किलोवाट घंटा की निश्चित दर पर प्रोजेक्ट हासिल किया था। यह प्रोजेक्ट 1,200 मेगावाट सोलर + 600 मेगावाट/2,400 मेगावाट घंटा BESS टेंडर का हिस्सा था। प्रोजेक्ट को हासिल करने के लिए 19 डेवलपर्स ने पार्टिसिपेट किया था।

शेयर 1 महीने में 45 प्रतिशत मजबूत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें