Reliance Power Stock Price: 30 मई को अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में जबरदस्त खरीद हुई। दिन में बीएसई पर शेयर की कीमत 16 प्रतिशत तक उछलकर 60.50 रुपये के हाई तक चली गई। यह शेयर का 10 साल का हाई है। कारोबार बंद होने पर शेयर 11 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 58.16 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर में भारी खरीद की अलग से कुछ खास वजह नहीं रही। हालांकि 28 मई को कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि उसकी सब्सिडियरी Reliance NU Energies Private Limited को नवरत्न सीपीएसई SJVN Limited से एक लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है।