Get App

Result Expectations: 57% घट सकता है भारती एयरटेल का मुनाफा, जानें कैसे रह सकते हैं हीरो मोटो और टाटा मोटर्स के नतीजे

Result Expectations: कल निफ्टी की 4 कंपनियां भारती एयरटेल, हीरो मोटर्स, टाटा मोटर्स और सिप्ला के नतीजे आएंगे। भारती एयरटेल का मुनाफा 57% घट सकता है, लेकिन मार्जिन में सुधार संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2025 पर 4:10 PM
Result Expectations: 57% घट सकता है भारती एयरटेल का मुनाफा, जानें कैसे रह सकते हैं हीरो मोटो और टाटा मोटर्स के नतीजे
चौथी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 1016 करोड़ रुपये के मुकाबले 1080 करोड़ रुपये पर आया।

Result Expectations: बाजार की नजर कल आने वाले नतीजों पर रहेगी। भारती एयरटेल, सिप्ला, हीरो मोटो और टाटा मोटर्स के नतीजे आएंगे। वायदा बाजार की 4 कंपनियों के भी नतीजे आएंगे। आइए डालते है एक नजर कैसी रह सकती है कंपनियां के नतीजे?

BHARTI AIRTEL Q4 (QoQ)

Q4FY24 में एकमुश्त गेन का असर था। जुलाई टैरिफ बढ़ोतरी का असर खत्म होने से सुस्त ग्रोथ संभव है । Q4FY23 के बाद घरेलू मोबाइल बिजनेस में सुस्त आय ग्रोथ संभव है। सब्सक्राइबर जोड़ने से ग्रोथ को सपोर्ट संभव है। DTH कारोबार में निगेटिव ग्रोथ का अनुमान रहा।

Q4 में एयरटेल अफ्रीका के नतीजे मजबूत रहे। एयरटेल अफ्रीका की आय, EBITDA 18-20% ग्रोथ संभव है। भारती एयरटेल की आय में एयरटेल अफ्रीका का 26% योगदान है। तिमाही आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेट मुनाफा 57 फीसदी टूट सकता है और यह 14781 करोड़ रुपये के मुकाबले 6400 करोड़ रुपये पर आ सकता है। कंपनी की रेवेन्यू 7 फीसदी चढ़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें