Xiaomi के लिए रेडमी नोट सीरीज़ काफी Popular रही है। शाओमी का पहला मॉडल था Redmi Note 4 जो काफी हिट रहा। इस सीरीज़ में शाओमी का Redmi Note7 Pro भी Prime attraction रहा है। इस साल के शुरुआत में February में लॉन्च हुआ रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन Aggressive कीमत पर Powerful परफॉर्मेंस और अच्छे कैमरा से लैस है। अब Xiaomi ने Redmi Note 7 Pro के अपग्रेड वर्जन Redmi Note 8 Pro को मार्केट में उतारा है। क्या Xiaomi का Redmi Note 8 Pro बेस्ट स्मार्टफोन है? हमने स्मार्टफोन को टेस्ट करके देखा है तो आइए जानते हैं इसके बारे में सबसे पहले बात डिजाईन की।
Xiaomi ने Redmi 8 सीरीज़ के स्मार्टफोन के डिज़ाइन में Change किया है और Redmi Note 8 Pro को भी इसका Benefit मिला है। Redmi Note 7 Pro की Comparison में Redmi Note 8 Pro में 6.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। फोन के फ्रंट पैनल पर वॉटरड्रॉप नॉच है और सेल्फी कैमरा को इसमें जगह मिली है। ईयरपीस को डिस्प्ले के ठीक ऊपर जगह मिली है। प्रोटेक्शन के लिए हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। शाओमी Redmi Note 8 Pro के Right side पावर और वॉल्यूम बटन है। हमने पाया कि पावर बटन को अच्छी तरह से प्लेस किया गया है लेकिन वॉल्यूम बटन के लिए आपको हाथ थोड़ा स्ट्रेच करना पड़ेगा।