Get App

Xiaomi Redmi नोट सीरीज में नया फोन, जानिए कितना बेहतर है Note 8 Pro!

Xiaomi ने Redmi Note 7 Pro के अपग्रेड वर्जन Redmi Note 8 Pro को मार्केट में उतारा है। क्या Xiaomi का Redmi Note 8 Pro बेस्ट स्मार्टफोन है?

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2019 पर 8:31 AM
Xiaomi Redmi नोट सीरीज में नया फोन, जानिए कितना बेहतर है Note 8 Pro!

Xiaomi के लिए रेडमी नोट सीरीज़ काफी Popular रही है। शाओमी का पहला मॉडल था Redmi Note 4 जो काफी हिट रहा। इस सीरीज़ में शाओमी का Redmi Note7 Pro भी Prime attraction रहा है। इस साल के शुरुआत में February में लॉन्च हुआ रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन Aggressive कीमत पर Powerful परफॉर्मेंस और अच्छे कैमरा से लैस है। अब Xiaomi ने Redmi Note 7 Pro के अपग्रेड वर्जन Redmi Note 8 Pro को मार्केट में उतारा है। क्या Xiaomi का Redmi Note 8 Pro  बेस्ट स्मार्टफोन है? हमने स्मार्टफोन को टेस्ट करके देखा है तो आइए जानते हैं इसके बारे में सबसे पहले बात डिजाईन की।
 
Xiaomi ने Redmi 8 सीरीज़ के स्मार्टफोन के डिज़ाइन में Change किया है और Redmi Note 8 Pro को भी इसका Benefit मिला है। Redmi Note 7 Pro की Comparison में Redmi Note 8 Pro में 6.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। फोन के फ्रंट पैनल पर वॉटरड्रॉप नॉच है और सेल्फी कैमरा को इसमें जगह मिली है। ईयरपीस को डिस्प्ले के ठीक ऊपर जगह मिली है। प्रोटेक्शन के लिए हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। शाओमी Redmi Note 8 Pro के Right side पावर और वॉल्यूम बटन है। हमने पाया कि पावर बटन को अच्छी तरह से प्लेस किया गया है लेकिन वॉल्यूम बटन के लिए आपको हाथ थोड़ा स्ट्रेच करना पड़ेगा।

Redmi Note 8 Pro के बायीं ओर दो ट्रे हैं, पहली सिम में nano sim slot और दूसरे में nano sim slot और micro sd card स्लॉट के लिए अलग से जगह है। शाओमी ने खासतौर से भारतीय मार्केट के लिए micro sd card दिया है, याद करा दें कि शाओमी Redmi Note 8 Pro के चीनी वेरिएंट में यह फीचर मौजूद नहीं है। शाओमी Redmi Note 8 Pro के बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है।

Redmi Note 8 Pro में कैमरा मॉड्यूल के दाहिनी ओर एलईडी फ्लैश और इसके ठीक नीचे मैक्रो कैमरा है। Redmi Note 8 Pro के निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, लाउडस्पीकर और प्राइमरी माइक्रोफोन तो वहीं फोन के ऊपरी हिस्से में आईआर एमिटर और सेकेंडरी माइक्रोफोन को जगह मिली है। Xiaomi ने रिटेल बॉक्स में 18 वॉट का फास्ट चार्जर और क्लियर प्लास्टिक केस दिया है।

शाओमी Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच का FULL HD+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। यह हैंडसेट HDR सपोर्ट के साथ आता है। फोन को आउटडोर इस्तेमाल करने में भी कोई समस्या नहीं हुई क्योंकि डिस्प्ले काफी ब्राइट है। शाओमी ने Mediatek Helio G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।

यह चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर से मुकाबला करेगा। हीलियो जी90टी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, ग्राफिक्स के लिए ARM MALI-G76 MC4 इंटीग्रेटेड जीपीयू है जिसकी स्पीड 800 मेगाहर्ट्ज़ है। इस प्रोसेसर पर ऑपरेटिंग तापमान को बनाए रखने के लिए Xiaomi ने डुअल pyrolytic शीट्स के साथ लिक्विड कूलिंग का इस्तेमाल किया है।

Redmi Note 8 Pro की range 14,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के दो और वेरिएंट हैं। Xiaomi के इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 17,999 रुपये है।

माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। Redmi Note 8 Pro में कनेक्टिविटी की बात करें तो  Buetooth v5, Wi-Fi, Dual 4G VOLTE और चार नेविगेशन सिस्टम शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें