Get App

RIL share price : नए हाई पर रिलायंस के शेयर, गोल्डमैन सैक्स और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को अभी और तेजी की उम्मीद

RIL share price : गोल्डमैन सैक्स ने मुकेश अंबानी की मालिकाना हक वाली आरआईएल के लिए 12 महीने का टारगेट 2,660 रुपये से बढ़ाकर 2,885 रुपये कर दिया है। इसने वित्तीय वर्ष 2024, वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 के लिए EBITDA के पूर्वानुमानों को में क्रमशः 2 फीसदी, 3 फीसदी और 4 फीसदी की कटौती कर दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2024 पर 1:24 PM
RIL share price : नए हाई पर रिलायंस के शेयर, गोल्डमैन सैक्स और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को अभी और तेजी की उम्मीद
RIL share price : 12.50 बजे के आसपास आरआईएल का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 29.45 रुपए यानी 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 2679.60 रुपए पर कारोबार कर रहा था

RIL share price : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) आज पिछले कारोबारी सत्र की बढ़त को आगे बढ़ाते हुए 11 जनवरी की सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 2,691.20 रुपये की नई ऊंचाई को छूता नजर आया। गोल्डमैन सैक्स ने उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या, टेक्निकल कारोबार में तेजी और ऑयल एंड केमिकल कारोबार में तेजी को देखते हुए इस स्टॉक की "buy" कॉल बनाए रखी है। जिसके बाद इस हेवीवेट स्टॉक में जोरदार तेजी आई है।

गोल्डमैन सैक्स  ने दिया  2,885 रुपये का टारगेट

गोल्डमैन सैक्स ने मुकेश अंबानी की मालिकाना हक वाली आरआईएल के लिए 12 महीने का टारगेट 2,660 रुपये से बढ़ाकर 2,885 रुपये कर दिया है। इसने वित्तीय वर्ष 2024, वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 के लिए EBITDA के पूर्वानुमानों को में क्रमशः 2 फीसदी, 3 फीसदी और 4 फीसदी की कटौती कर दी है। बता दें कि EBITDA को मुनाफे का मापक माना जाता है। यह ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई का संक्षिप्त रूप है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें