RIL share price : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) आज पिछले कारोबारी सत्र की बढ़त को आगे बढ़ाते हुए 11 जनवरी की सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 2,691.20 रुपये की नई ऊंचाई को छूता नजर आया। गोल्डमैन सैक्स ने उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या, टेक्निकल कारोबार में तेजी और ऑयल एंड केमिकल कारोबार में तेजी को देखते हुए इस स्टॉक की "buy" कॉल बनाए रखी है। जिसके बाद इस हेवीवेट स्टॉक में जोरदार तेजी आई है।
