RIL news : मुकेश अंबानी की लीडरशिप वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों में 28 अप्रैल को इंट्राडे में 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिला और यह निफ्टी 50 इंडेक्स की टॉप गेनर बन कर उभरी है। 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की आय अनुमान से बेहतर रही है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2.4 फीसदी बढ़कर 19,407 करोड़ रुपये रहा है। कम मूल्यह्रास, ब्याज और टैक्स दर के चलते कंपनी का मुनाफा उम्मीद से बेहतर रहा है। इस अवधि में कंपनी की आय सालाना आधार पर 8.8 फीसदी बढ़कर 2.88 लाख करोड़ रुपए रही है। डिजिटल, रिटेल और ऑयल टू केमिकल कारोबार में मजबूती से कंपनी की आय में मजबूती देखने को मिली है।