Get App

RIL share price : Q4 मुनाफे और आय में शानदार बढ़त के दम पर RIL के शेयरों में 4% की तेजी, ब्रोकरेज ने भी दिया थम्सअप

RIL shares : डिजिटल, रिटेल और ऑयल टू केमिकल कारोबार में मजबूत ग्रोथ के कारण RIL के लिए चौथी तिमाही उम्मीद से बेहतर रही है। कंपनी की आय और मुनाफो में अच्छी तेजी दर्ज किए जाने के बाद कंपनी के शेयरों में आज शानदार बढ़ोतरी हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 2:24 PM
RIL share price : Q4 मुनाफे और आय में शानदार बढ़त के दम पर RIL के शेयरों में 4% की तेजी, ब्रोकरेज ने भी दिया थम्सअप
NUVAMA ने स्टॉक को BUY रेटिंग देते हुए 1708 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, CLSA ने OUTPERFORM रेटिंग देते हुए 1650 रुपए का टारगेट दिया है

RIL news : मुकेश अंबानी की लीडरशिप वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों में 28 अप्रैल को इंट्राडे में 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिला और यह निफ्टी 50 इंडेक्स की टॉप गेनर बन कर उभरी है। 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की आय अनुमान से बेहतर रही है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2.4 फीसदी बढ़कर 19,407 करोड़ रुपये रहा है। कम मूल्यह्रास, ब्याज और टैक्स दर के चलते कंपनी का मुनाफा उम्मीद से बेहतर रहा है। इस अवधि में कंपनी की आय सालाना आधार पर 8.8 फीसदी बढ़कर 2.88 लाख करोड़ रुपए रही है। डिजिटल, रिटेल और ऑयल टू केमिकल कारोबार में मजबूती से कंपनी की आय में मजबूती देखने को मिली है।

नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने रिलायंस पर अपने टारगेट में बढ़त कर दी है। अच्छे नतीजों के बाद आज इंट्राडे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एनएसई पर 4 फीसदी बढ़कर 1,350.5 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए, जो 17 जनवरी 2025 के बाद से इसकी सबसे बड़ी बढ़त है।

आरआईएल के शेयरों में तेजी की मुख्य वजह कंपनी की टेलीकॉम शाखा रिलायंस जियो का शानदार प्रदर्शन और आउटलुक है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान जियो के EBITDA में 21 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखने को मिल सकती है। रिलायंस जियो को टैरिफ बढ़ोतरी,वायरलेस में बढ़ती हिस्सेदारी, होम और एंटरप्राइज बिजनेस में तेजी का फायदा मिलेगा।

जापान की नोमुरा होल्डिंग्स ने कुछ ऐसे अहम ट्रिगर्स का उल्लेख किया है,जो निकट भविष्य में रिलायंस इंडस्ट्रीज के ग्रोथ को बढ़ावा देंगे। उसका कहना है कि कंपनी को न्यू एनर्जी कारोबार के विस्तार,जियो की टैरिफ बढ़ोतरी और जियो संभावित आईपीओ/लिस्टिंग से फायदा होगा। इनसे आरआईएल के लिए वैल्यू अनलॉकिंग होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें