RRP Semiconductor Shares: आरआरपी सेमीकंडक्टर (RRP Semiconductor) का शेयर एक साल में 128 गुना उछला है। BSE की चेतावनी के बाद भी शेयर की तेजी थम नहीं रही है। आज भी यह शेयर 189.55 रुपए यानी 2.00 फीसदी की बढ़त के साथ 9667.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52 वीक लो 76.44 रुपए है। आज इसका ट्रेडिंग वैल्यूम 1210 शेयर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 13,171 करोड़ रुपए है। 1 साल में ये शेयर 12,798.67 फीसदी भागा है। इस शेयर में जरा संभलकर रहने की सलाह में रही है।
