स्टॉक मार्केट ने अभी अपना निचला स्तर नहीं छुआ है। निफ्टी गिरकर 14,400 तक जा सकता है। 5paisa.com के रिसर्च हेड रुचित जैन ने यह बात कही है। उनका यह भी कहना है कि बाजार का बुरा दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। मनीकंट्रोल से बातचीत में जैन ने स्टॉक मार्केट के बारे में खुलकर बात की।