Get App

Dollar Vs Rupee : रुपया 61 पैसे की गिरावट के साथ 85.84 पर हुआ बंद, USDINR हाजिर भाव 85.50-86.20 रुपये के बीच रहने की उम्मीद

Market news: आज इक्विटी मार्केट में भी भारी गिरावट देखने को मिली। टैरिफ वॉर गहराने की आशंका से बाजार में हाहाकार मचा रहा। बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी में 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट रही। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स मे बिकवाली रही। मिडकैपइंडेक्स 3.5 फीसदी से ज्यादा फिसला मेटल और रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा फिसले

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 5:35 PM
Dollar Vs Rupee : रुपया 61 पैसे की गिरावट के साथ 85.84 पर हुआ बंद, USDINR हाजिर भाव 85.50-86.20 रुपये के बीच रहने की उम्मीद
अनुज चौधरी का अनुमान है कि रुपया निगेटेव रुझान के साथ कारोबार करेगा क्योंकि कमजोर ग्लोबल मार्केट और टैरिफ को लेकर जारी अनिश्चितता रुपये पर दबाव डाल सकती है

Forex Market : सोमवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 61 पैसे की गिरावट के साथ 85.84 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि शुक्रवार को यह 85.23 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। आज इसकी शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। आज सुबह रुपया 50 पैसे की गिरावट के साथ खुला था। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 85.7450 के स्तर पर खुला।

मिरे एसेट शेयरखान में रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी का कहना है कि ग्लोबल बाजारों में जोखिम से बचने की भावना और मजबूत अमेरिकी डॉलर के कारण भारतीय रुपये में गिरावट आई। सोमवार को ग्लोबल ट्रेड वॉर बढ़ने के डर के चलते दुनियाभर के बाजारों में गिरावट आई। एफआईआई की बुकवाल ने भी रुपये पर दबाव डाला है। हालांकि,कमजोर कच्चे तेल की कीमतों ने गिरावट को कम जरूर किया है।

अनुज चौधरी का अनुमान है कि रुपया निगेटेव रुझान के साथ कारोबार करेगा क्योंकि कमजोर ग्लोबल मार्केट और टैरिफ को लेकर जारी अनिश्चितता रुपये पर दबाव डाल सकती है। एफआईआई द्वारा बिकवाली का दबाव भी घरेलू मुद्रा पर असर डाल सकता है। हालांकि, कमजोर कच्चे तेल की कीमतें निचले स्तरों पर रुपये को सहारा दे सकती हैं। USDINR स्पॉट कीमत के 85.50 रुपये से 86.20 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें