घरेलू मार्केट से लगातार निकासी के चलते भारतीय करेंसी रुपये (Rupee) ने अपनी ताकत खो दी और 16 नवंबर को 14 पैसे की गिरावट के साथ 83.23 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। हालांकि RBI ने रुपये को 83.30 प्रति डॉलर से नीचे गिरने से रोकने की कोशिशें जारी रखी हैं तो घाटा सीमित हो गया है। अब आगे की बात करें तो रुपये की मौजूदा स्थिति को देखते हुए घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने नवंबर एक्सपायरी वाले USDINR के लिए इसे 83.10 के टारगेट प्राइस 83.10 पर सेल करने की सलाह दी है। इसमें 83.40 के लेवल पर स्टॉप लॉस रखें।
ICICI Direct की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक डॉलर में करेक्शन और कच्चे तेल की गिरती कीमतों के चलते रुपया 83.00 प्रति डॉलर के भाव तक पहुंच सकता है।
82.80 के लेवल की तरफ कब बढ़ेगा
ब्रोकरेज की रिपोर्ट में के मुताबिक अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़े डॉलर पर दबाव डाल सकते हैं। USDINR के 83.00 की ओर वापस जाने की संभावना है। हालांकि अगर यह इसे लेवल यानी 83.00 से भी नीचे आया तो यह 82.80 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है।
अभी क्या है डॉलर की स्थिति
बुधवार 15 नवंबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे बढ़कर 83.09 पर बंद हुआ था। अब अगर डॉलर की कीमत की बात करें तो दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर इंडेक्स 16 नवंबर को 0.10 प्रतिशत चढ़कर 104.35 पर पहुंच गया।