सरकार अब 50 साल की अवधि का बॉन्ड भी जारी करेगी। इन बॉन्ड्स की बिक्री अक्टूबर से फरवरी के दौरान होगी। ये बॉन्ड 300 अरब रुपये (3.6 डॉलर डॉलर) रुपये के जारी किए जाएंगे, जो सरकार की कुल बॉरोइंग का 5 पर्सेंट है। देश के लाइफ इंश्योरेंस और पेंशन फंड इंडस्ट्रीज में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में भारत के 1 लाख करोड़ डॉलर के सोवरेन डेट मार्केट का माहौल तेजी से बदल रहा है।