डॉलर के मुकाबले रुपया आज शुरुआती कारोबार में अपने लाइफ टाइम लो पर जाता नजर आया। कच्चे तेल की कीमतों में आए उछाल के चलते महंगाई के बढ़ने का डर हावी हो गया है। इसके साथ ही देश के व्यापार और चालू खाते घाटे में बढ़ोतरी का डर बढ़ गया है। इसका असर आज रुपये पर देखने को मिला और डॉलर के मुकाबले यह औंधेंमुंह गिर गया।