Get App

डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, कच्चे तेल की कीमतों में उबाल ने दिखाया असर

रुपया आज इंट्राडे में लगभग डॉलर के मुकाबले 77 के स्तर पर जाता नजर आया जो इसकी पिछले दिन की क्लोजिंग से 1.05 फीसदी नीचे है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 76.96 पर खुला था.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 07, 2022 पर 11:06 AM
डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, कच्चे तेल की कीमतों में उबाल ने दिखाया असर
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 76.96 पर खुला था।

डॉलर के मुकाबले रुपया आज शुरुआती कारोबार में अपने लाइफ टाइम लो पर जाता नजर आया। कच्चे तेल की कीमतों में आए उछाल के चलते महंगाई के बढ़ने का डर हावी हो गया है। इसके साथ ही देश के  व्यापार और चालू खाते घाटे में बढ़ोतरी का डर बढ़ गया है। इसका असर आज रुपये पर देखने को मिला और डॉलर के मुकाबले यह औंधेंमुंह गिर गया।

रुपया आज इंट्राडे में डॉलर के मुकाबले  लगभग 77 के स्तर पर जाता नजर आया जो इसकी पिछले दिन की क्लोजिंग से 1.05 फीसदी नीचे है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 76.96 पर खुला था।

एनालिस्ट का कहना है कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण और रशियन क्रूड ऑयल के एक्सपोर्ट में गिरावट की संभावना के चलते कच्चे तेल की कीमतें लंबे समय तक ऊंचे स्तर पर बनी रह सकती है। ग्लोबल क्रूड मार्केट में भारी असंतुलन के चलते अगले 6-9 महीने में क्रूड की कीमतें हाई लेवल पर बने रहने की संभावना है।

बता दें कि आज ब्रेंट क्रूड का भाव अपने 14 साल के हाई यानी 140 डॉलर प्रति बैरल के आसपास जाता नजर आया है। कच्चा तेल अमेरिकी कारोबार में 2008 के बाद के अपने हाइएस्ट लेवल पर जाता नजर आया है । तेल के इस उबाल के अभी ठंडे पड़ने के कोई संकेत नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें