Get App

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, 55 पैसे टूटकर 77.46 के स्तर पर हुआ बंद

रुपया में पिछले 1 हफ्ते में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है जबकि रुपया इस साल अब तक 4 फीसदी गिरा है। फिलहाल 10. 06 बजे डॉलर के मुकाबले 77.31 के स्तर पर नजर आ रहा है.

MoneyControl Newsअपडेटेड May 09, 2022 पर 5:02 PM
डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर,  55 पैसे टूटकर 77.46 के स्तर पर हुआ बंद
विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के चलते भी रुपये में कमजोरी आ रही है। एफआईआई भारत में लगातार 7वें महीने नेट सेलर रहे है।

Rupee Close Update- डॉलर के मुकाबले रुपया आज 55 पैसे गिरकर 77.46  के स्तर पर बंद हुआ। वहीं रुपये ने आज कमजोरी के साथ शुरुआत की थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे कमजोर होकर 76.92 के मुकाबले 77.13 के स्तर पर खुला था। वहीं शुक्रवार को रुपया 76.92  के स्तर पर बंद हुआ था।

Rupee Open: डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया है। पहली बार एक डॉलर का भाव 77 रुपये के पार चला गया है। ग्लोबल इक्विटी मार्केट में आई गिरावट और महंगाई से जुड़ी चिंता रुपये पर अपना असर दिखा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे कमजोर होकर 76.92 के मुकाबले 77.13 के स्तर पर खुला है।

रुपया में पिछले 1 हफ्ते में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है जबकि रुपया इस साल अब तक 4 फीसदी गिरा है। फिलहाल 10. 06 बजे डॉलर के मुकाबले 77.31 के स्तर पर नजर आ रहा है।

यूएस फेड की तरफ से दरों में बढ़ोतरी और ग्लोबल मार्केट में आई इस बढ़ोतरी को लेकर अनिश्चितता के साथ ही चीन में जीरो कोविड नीति पर उठाए जा रहे सवालों के बीच ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते हुए संभावित मंदी की और इशारा किया है। एनालिस्ट का मानना है कि क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार तेजी कायम रहने और रूस और यूक्रेन वार के लंबे खींचने के चलते पूरी दुनिया में मुद्रा स्थिति का दबाव बढ़ता नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें