Get App

अमेरिकी फेड के फैसले से कमजोर हुआ रुपया, फिसलकर रिकॉर्ड लो पर, अब आगे ऐसी रहेगी चाल

US Dollar vs Indian Rupee: यूएस फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी किया है जिसके चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों और करेंसीज पर दबाव दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2022 पर 10:52 AM
अमेरिकी फेड के फैसले से कमजोर हुआ रुपया, फिसलकर रिकॉर्ड लो पर, अब आगे ऐसी रहेगी चाल
रुपये में गिरावट आगे भी जारी रह सकती है और जल्द ही यह 81 से 82 के लेवल तक फिसल सकता है। (Image- Pixabay)

US Dollar vs Indian Rupee: यूएस फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी किया है जिसके चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों में दबाव दिख रहा है। इसका असर भारतीय रुपये पर भी दिख रहा है और आज 22 सितंबर को यह रिकॉर्ड लो स्तर पर फिसल गया। रुपया एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज 80.29 रुपये के भाव पर खुला था और इसके बाद यह 80.35 रुपये के ऑल टाइन रिकॉर्ड लो स्तर पर फिसल गया।

बाजार के जानकारों के मुताबिक रुपये में आगे भी भी गिरावट का रूझान दिख सकता है और यह 82-82 डॉलर तक लुढ़क सकता है। अमेरिकी डॉलर की ताकत मापने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.95 फीसदी की उछाल के साथ 111.69 पर है।

BEL और एलआईसी हाउसिंग पर JEFFERIES हैं बुलिश, जानें क्या है नया टारगेट प्राइस

रुपये में आगे भी गिरावट की आशंका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें