Get App

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती, जानिए क्या है करेंट भाव

भारतीय बाजारों से विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी है। 24 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2353.77 करोड़ रुपए की बिकवाली की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2022 पर 10:32 AM
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती, जानिए क्या है करेंट भाव
पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 78.33 के अपने ऑलटाइम लो पर खुला था। इस बीच dollar index 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 104.03 के स्तर पर दिख रहा है

डॉलर के मुकाबले रुपए में आज मजबूती आती दिखी है। डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 78.35 के मुकाबले 78.23 के स्तर पर खुला है। घरेलू इक्विटी बाजार में लौटी जोरदार खरीदारी और ग्रीनबैक में कमजोरी के चलते निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधआर आता दिखा है। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त और भारतीय इक्विटी मार्केट से एफआईआई की लगातार बिक्री के चलते रुपए की बढ़त सीमित रही है। हालांकि बढ़त के साथ खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 78.27 के आसपास दिख रहा है।

पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 78.33 के अपने ऑलटाइम लो पर खुला था। इस बीच dollar index 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 104.03 के स्तर पर दिख रहा है।

घरेलू इक्विटी मार्केट पर नजर डालें तो सेंसेक्स-निफ्टी ने आज अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारी बढ़त के साथ शुरुआत की थी। फिलहाल अभी 10:20 बजे के आसपास सेंसेक्स 532.52 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 53,279.06 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 170.80 अंक यानी 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 15,870.05 के स्तर पर दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें