डॉलर के मुकाबले रुपए में आज मजबूती आती दिखी है। डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 78.35 के मुकाबले 78.23 के स्तर पर खुला है। घरेलू इक्विटी बाजार में लौटी जोरदार खरीदारी और ग्रीनबैक में कमजोरी के चलते निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधआर आता दिखा है। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त और भारतीय इक्विटी मार्केट से एफआईआई की लगातार बिक्री के चलते रुपए की बढ़त सीमित रही है। हालांकि बढ़त के साथ खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 78.27 के आसपास दिख रहा है।