Get App

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 2 पैसे टूटकर 83.09 पर हुआ बंद

Rupee Vs Dollar: साउथ कोरिया की करेंसी में 0.76 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं ताइवान डॉलर में 0.39 फीसदी , फ़िलीपीनी पेसो और थाई बात में 0.24 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वही चाइना रिग्गिंत और सिंगापुर डॉलर में 0.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2023 पर 5:00 PM
Rupee Vs Dollar:  डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 2 पैसे टूटकर 83.09 पर हुआ बंद
डॉलर के मुकाबले दूसरे एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो साउथ कोरिया की करेंसी में 0.76 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

Rupee Vs Dollar:डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे कमजोर होकर बंद हुआ।  अमेरिकी फेड की सख्ती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोर खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे कमजोर होकर 83.09 के स्तर पर खुला। वहीं बुधवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.07 पर बंद हुआ। फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया 83.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 83.13 पर कारोबार कर रहा था। जबकि डे लो 83.01 पर है।

फेड के फैसले के बाद अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बड़ी तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही 2-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 5.19% के साथ 17 सालों की ऊंचाई पर पहुंच गया। जबकि, 4.61% के साथ 10-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.44% के साथ पिछले 16 साल के शिखर पर नजर आया। 5-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.61% और 30-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.47% पर पहुंच चुका ।

इधर डॉलर इंडेक्स में 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 105.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा। डॉलर का डे हाई 105.69 पर है जबकि डॉलर का डे लो 105.43 पर है। वहीं डॉलर इंडेक्स 105.16 पर बंद हुआ था।

फेड ने नहीं किया ब्याज दरों में बदलाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें