Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे कमजोर होकर 82.95 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि 14 अगस्त को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 10 महीने के निचले स्तर पर खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया आज अक्टूबर 2022 के निचले स्तर पर फिसल गया और यह 82.85 के मुकाबले 83.01 पर खुला था। यानी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे कमजोर खुला था। इस बीच ट्रेजरी यील्ड में मजबूती देखने को मिल रही है। बाजार को 16 अगस्त को आने वाले FOMC मिनट्स का इंतजार है। फिलहाल 11.26 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 0.09 पैसे कमजोर होकर 82.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा। डॉलर का डे हाई 83.08 पर है जबकि डे लो 82.93 पर है।