Get App

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 2 पैसे टूटकर 82.73 पर हुआ बंद

डॉलर के मुकाबले दूसरे एशियाई करेंसी में बढ़त देखने को मिल रही है। मलेशिया रिग्गिंत और इंडोनेशिया रुपिया 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहे है। वहीं फिलीपींस पेसो में 0.08 फीसदी, ताइवान डॉलर में 0.08 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। इस बीच जापान येन में 0.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2023 पर 4:22 PM
Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 2 पैसे टूटकर 82.73 पर हुआ बंद
डॉलर इंडेक्स 103.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स का डे हाई 104.19 पर है जबकि डे लो 103.53 पर है।

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे कमजोर होकर 82.73 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपये आज बढ़त के साथ खुला था।  डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे मजबूत होकर 82.66 के स्तर पर खुला था।  वहीं कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.71 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 10.40 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 82.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 82.78 पर है जबकि डे लो 82.65 पर है।

डॉलर इंडेक्स 103.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स का डे हाई 104.19 पर है जबकि डे लो 103.53 पर है। वहीं शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स 103.53 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 0.13 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। बता दें कि डॉलर इंडेक्स कल 0.50% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ । 3 दिनों बाद डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे आया।

बता दें कि मंगलवार को संस्थागत निवेशकों की ओर से खरीदारी देखने को मिली। कल कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 61.51 करोड़ रुपए की खरीदारी देखने को मिली। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में 305.09 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

डॉलर के मुकाबले दूसरे एशियाई करेंसी में बढ़त देखने को मिल रही है। मलेशिया रिग्गिंत और इंडोनेशिया रुपिया 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहे है। वहीं फिलीपींस पेसो में 0.08 फीसदी, ताइवान डॉलर में 0.08 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। इस बीच जापान येन में 0.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं थाई बात , सिंगापुर डॉलर और चाइना करेंसी में 0.19 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें