Get App

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, 5 पैसे बढ़कर 83.24 पर हुआ बंद

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी में बढ़त देखने को मिल रही है। साउथ कोरिया करेंसी में 1.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं इंडोनेशिया रुपिया 0.56 फीसदी, ताइवान डॉलर 0.55 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। दूसरी तरफ थाई बात और मलेशिया रिग्गिंत में 0.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2023 पर 5:14 PM
Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, 5 पैसे बढ़कर  83.24 पर हुआ बंद
दूसरी एशियाई करेंसी में सकारात्मक रुझान के बाद 2 नवंबर को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बढ़त पर खुलने में कामयाब रहा। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे मजबूत होकर 83.23 के स्तर पर खुला।

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे मजबूत होकर 83.24 के स्तर पर बंद हुआ।

दूसरी एशियाई करेंसी में सकारात्मक रुझान के बाद 2 नवंबर को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बढ़त पर खुलने में कामयाब रहा। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे मजबूत होकर 83.23 के स्तर पर खुला। वहीं बुधवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.28 के स्तर पर बंद हुआ था। रुपया का डे हाई 83.24 स्तर पर है जबकि डे लो 83.18 स्तर पर है। वहीं डॉलर का डे हाई 106.51 पर है जबकि डे लो 106.32 पर है। फिलहाल डॉलर को 106.35 का स्तर पर नजर आ रहा है।

इस बीच फेडरल रिजर्व ने लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही अब अमेरिका में दरें 5.25%-5.50% के स्तर पर बरकरार है। दिसंबर पॉलिसी में भी दरें नहीं बढ़ाने के संकेत मिले हैं। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल का कहना है कि महंगाई अब भी 2% के लक्ष्य के ऊपर है। उन्होंने यह भी कहा कि दरों पर ब्रेक लगाने का मतलब यह नहीं समझा जाए कि आगे दरें नहीं बढ़ेंगी। दरों में फिलहाल कटौती का सवाल नहीं है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कुछ समय के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन जून 2024 के बाद से कटौती देखने को मिल सकती है।

भारत की मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी (India's manufacturing activity) अक्टूबर महीने में आठ महीने के निचले स्तर 55.5 पर पहुंच गई। लागत में दबाव और कुछ प्रोडक्ट्स की धीमी मांग के कारण अक्टूबर में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में गिरावट देखने को मिली। जबकि एक महीने पहले एसएंडपी ग्लोबल परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (S&P Global Purchasing Managers' Index (PMI) 57.5 पर रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें