Get App

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 1 पैसे टूटकर 83.11 पर हुआ बंद

डॉलर इंडेक्स शुक्रवार को 2 महीनों की ऊंचाई पर पहुंच गया। अब ये 103 के ऊपर कायम है। फिलहाल डॉलर का डे हाई 103.47 पर है जबकि डे लो 103.31 पर है। कल डॉलर 103.43 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि आज डॉलर इंडेक्स 103.43 पर खुला था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 21, 2023 पर 4:52 PM
Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 1 पैसे टूटकर 83.11 पर हुआ बंद
डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो दूसरी करेंसी गिरावट देखने को मिल रहा है।

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे कमजोर होकर 83.11 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि  डॉलर के मुकाबले रुपये में आज मजबूती के साथ खुला था। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे मजबूत होकर के स्तर पर खुला। वहीं शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.10 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.35 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 0.01 पैसे मजबूत होकर 83.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा। डॉलर का डे हाई 83.12 पर है जबकि डे लो 83.05 पर है।

बाजार की नजर अगले हफ्ते जैक्सन होल में जेरोम पॉवेल के भाषण पर है। बाजार ये मान रहा है कि जैक्सन होल से फेड के अगले महीने के कदम के संकेत मिलेंगे। हलांकि फेड के रुख में सख्ती जारी रहने की भी उम्मीद है।

इस बीच डॉलर इंडेक्स शुक्रवार को 2 महीनों की ऊंचाई पर पहुंच गया। अब ये 103 के ऊपर कायम है। फिलहाल डॉलर का डे हाई 103.47 पर है जबकि डे लो 103.31 पर है। कल डॉलर 103.43 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि आज डॉलर इंडेक्स 103.43 पर खुला था।

वहीं अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में भी तेजी का दौर जारी है। बता दें कि पिछले गुरुवार को 10-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड साल 2007 के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, शुक्रवार को ये लगभग 5 बेसिस प्वॉइंट घटकर 4.25% पर रहा। एक्सपर्ट्स का कहना है महंगाई में बढ़ोतरी के साथ बॉन्ड यील्ड में आगे भी बढ़त देखने को मिल सकती है। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से भारत में विदेशी निवेशकों पर असर पड़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें