सॉवरेन बॉन्ड यील्ड (Sovereign bond yield) में 17 अगस्त को उछाल देखने को मिला। दरअसल, रिटेल इनफ्लेशन में तेज वृद्धि से इंटरेस्ट रेट में जल्द कटौती की उम्मीद घट गई है। शुरुआती कारोबार में 10 साल के सॉवरेन बॉन्ड की यील्ड 0.58 फीसदी बढ़कर 7.25 फीसदी पहुंच गई। ट्रेडर्स के सॉवरेन बॉन्ड्स की बिकवाली करने से यील्ड में उछाल आया। इस साल 6 अप्रैल के बाद पहली बार बॉन्ड यील्ड इस लेवल पर पहुंची है। सुबह 10:31 बजे 10 साल के बेंचमार्क बॉन्ड की यील्ड 7.24 फीसदी थी। 14 अगस्त को यह 7.20 थी। 10 साल के सॉवरेन बॉन्ड्स में 15 अगस्त और 16 अगस्त को ट्रेडिंग नहीं हुई। इंडिपेंडेंस डे और पारसी न्यू ईयर के उपलक्ष्य में दोनों दिन मनी मार्केट्स में छुट्टी थी।