गुरुवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 55 पैसे टूटकर 75.16 के स्तर पर जाता नजर आया। रूसी प्रेसिडेंट Vladimir Putin के यूक्रेन में मिलिट्री ऑपरेशन के बाद रुपये में भारी गिरावट देखने को मिली है। फॉरेक्स मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरेलू बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी, घरेलू इक्विटी मार्केट की सुस्ती और कच्चे तेल की बढ़ी कीमतें कुछ ऐसी वजहें है जो निवेशकों के सेटिमेंट पर अपना असर डाल रही है।